बीकानेर। नवजात शिशु को मृत और जीवित अवस्था में फेंकने का सिलसिला समाप्त नहीं हो रहा है।आए दिन कभी कचरे के ढेरों में कभी खुले प्लॉटों में कभी नालों में तो कभी सुनसान जगह पर नवजात शिशु मिलते हैं।मानवता को शर्मसार करने वाली घटना पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है।आज ऐसी ही यह घटना पीबीएम हॉस्पिटल के डब्लू कॉटेज के पासकी है जहां कचरा पात्र में एक नवजात भ्रूण मिला। चौकी पुलिस मौके पर पहुंची नवजात को निकाला।चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया अनुमान लगाया जाता है कि रात को किसी ने नवजात को डब्लू कॉटेज के पास पड़े कचरा पात्र में फेंका होगा।हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि नवजात को फेंकते समय जीवित था या मृत। पुलिस ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज कर लेती है और फाइल क्लोज हो जाती है।जबकि भ्रूण हत्या भी हत्या के बराबर का अपराध है इसमें भी वहीं सजा होनी चाहिए जो एक हत्या करने पर होती है।