![dvlogo](https://devendravani.com/wp-content/uploads/2022/06/dvlogo-696x653.jpg)
बीकानेर। टेक्नोलॉजी के इस जमाने में बढ़ते साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने व लोगों में इस क्राइम के प्रति जागरूकता लाने के लिए बीकानेर पुलिस की साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल द्वारा लगातार नवाचार किये जा रहे हैं। इन नवाचारों से न केवल लोगों में जागरूकता बढ़ी है बल्कि पीडि़तों को राहत भी मिली है। साइबर क्राइम रिस्पॉन्स सैल द्वारा इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने व लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिये सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव है। अलग-अलग वीडियो व फोटोज के जरिये आमजन को जागरूक करने सहित लोगों को यह बताया जा रहा है कि आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाए तो उसकी तुरंत शिकायत दर्ज करवाकर राशि को होल्ड या रिफंड करवाया जा सकता है।इसी क्रम में सोमवार को साइबर क्राइम रिस्पॉन्स सैल द्वारा एक वीडियो को व्हाट्सएप स्टेट्स लगाकर लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया। जिसकी खूब सराहना हो रही है। दोपहर दो बजे तक करीब 5 हजार लोगों ने इस वीडियो को अपना स्टेट्स बनाया है। जिसमें पुलिसकर्मी व आमजन शामिल हैं। इसके अलावा करीब एक लाख लोगों ने इस वीडियों को देखा है। साइबर क्राइम रेस्पॉन्स सैल के प्रभारी रमेश सर्वटा ने आमजन से अपील की है कि आप भी अपने सोशल मीडिया के फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर इस वीडियो को अपना स्टेटस बनाये ताकि ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति लोगों में जागरूकता आए और समय रहते सूचना प्राप्त होने पर पीडि़त की फ्रॉड अमाउंट को बचाया जा सके। आपका एक छोटा सा प्रयास किसी गरीब की मेहनत की गाढ़ी कमाई को ठगों से बचा सकता है।