बीकानेर, स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के निमित अखिल भारतीय साहित्य परिषद बीकानेर इकाई के द्वारा भारत का स्वाधीनता आंदोलन एवं साहित्य पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 4 व 5 सितंबर 2022 को वेटरनरी ऑडिटोरियम बीकानेर में किया जा रहा है। इस बाबत 3 सितंबर को एक तैयारी बैठक रखी गई। इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष डॉ अन्नाराम शर्मा ने तैयारियों की समीक्षा की। इस संबंध में प्रान्त महांमत्री करण सिंह बेनीवाल ने बताया दो दिन चलने वाली राष्ट्रीय संगोष्ठी में साहित्य और स्वाधीनता , भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में साहित्य की भूमिका , स्वाधीनता आंदोलन में साहित्यकारों की प्रत्यक्ष भूमिका , स्वाधीनता आंदोलन में राष्ट्रभाषा हिंदी का योगदान , विदेशी आक्रांताओं द्वारा प्रतिबंधित एवं जब्त साहित्य , स्वाधीनता आंदोलन में महिला साहित्यकारों की भूमिका , स्वाधीनता आंदोलन और लोक साहित्य , स्वाधीनता आंदोलन और पत्रकारिता , स्वाधीनता आंदोलन काल में सृजित साहित्य , स्वाधीनता के संघर्ष काल में स्वधर्म , स्वराज , स्वदेशी प्रयोग , सामाजिक समरसता , औपनिवेशिकता के उच्चाटन आदि पर केंद्रित साहित्य , 1857 का स्वाधीनता संग्राम और लोकगीत , राजस्थान का स्वाधीनता आंदोलन संबंधि साहित्य , समकालीन साहित्यकारों का भारत बोध एवं वि_ उपनिवेशीकरण इत्यादि विषयों पर व्याख्यान होगे । इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देशभर से लगभग 300 साहित्यकार भाग लेगे ।आयोजन सचिव ने बताया कि इसके सुचारू रूप से आयोजन हेतु कुछ समितियां गठित की गई जिसमें स्वागत एवं मंच सज्जा समिति की संयोजिका सुधा आचार्य एवं सह संयोजिका अल्पना बोहरा, भोजन व्यवस्था समिति के संयोजक राजाराम स्वर्णकार एवं सह संयोजक भगवती प्रसाद गौड़, यातायात व्यवस्था समिति के संयोजक दिलीप पूरी एवं सह संयोजक शिवराज विश्नोई , आवास व्यवस्था समिति के संयोजक मुनींद्र अग्निहोत्री सह संयोजक डॉ मूलचंद बोहरा , पंजीकरण समिति संयोजिका नीलम पारीक सह संयोजिका शशि प्रभा गॉड , मीडिया समिति के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार रमेश महर्षि सह संयोजक मोहन थानवी ,सोशल मीडिया समिति संयोजक राजीव गौतम , इनविटेशन कार्ड प्रिंटिंग समिति संयोजक डॉ उज्जवल गोस्वामी एवं सह संयोजक डॉ चंदन तलरेजा,स्मृति चिन्ह सहित सामग्री क्रय समिति के संयोजक विनोद ओझा एवं सह संयोजक सुमन ओझा जोशी, काव्य गोष्ठी संचालन समिति सयोजिंका मनीषा आर्य सहसंयोजक बाबूलाल छंगाणी, को बनाया गया है बीकानेर इकाई के अध्यक्ष विनोद कुमार ओझा ने बताया कि अखिल भारतीय साहित्य परिषद बीकानेर के सभी वरिष्ठ साहित्यकार इसके मार्गदर्शक मंडल में होंगे । महानगर इकाई महामंत्री इंजीनियर आशा शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर इकाई के सभी सदस्य दो दिवसीय संगोष्ठी को लेकर अपनी अपनी भागीदारी से इसे और ज्यादा सुंदर आयोजन बनाने में प्रयासरत हैं ।अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अन्नाराम शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की और अपना मार्गदर्शन प्रदान किया बैठक में विभाग प्रचारक हितेश जी का सानिध्य प्राप्त हुआ ।प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर अखिलानंद पाठक द्वारा आभार ज्ञापित करते हुए सहयोग की अपील की गई ।बैठक में पांच दर्जन से अधिक साहित्यकार मौजूद रहे।