बीकानेर, प्रदेश के तीन सौ से ज्यादा कॉलेज में D.El.Ed. (जिसे पहले BSTC कहते थे) में प्रवेश के लिए प्री टेस्ट जल्द ही होने वाले हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं, जबकि प्री टेस्ट की तारीख अब तक तय नहीं हो पाई है। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय का पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय ये प्री टेस्ट आयोजित करेगा। प्री टेस्ट की समन्वयक व पंजीयक नीरु भारद्वाज ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके मुताबिक 18 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे और 30 अगस्त तक एग्जाम फीस जमा कराई जा सकेगी। ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अगस्त है।
क्या है उपयोगिता?
प्री डीएलएड से स्टूडेंट्स को डीएलएड कोर्स में एडमिशन मिलेगा। इस कोर्स को करने के बाद राज्य के प्राथमिक स्कूल्स में पढ़ाने की योग्यता मिलती है। ऐसे में ग्रेड थर्ड टीचर बनने के लिए डीएलएड आवश्यक है। इसी कोर्स को पहले बीएसटीसी कहते थे।
शैक्षिक योग्यता
इस कोर्स में एडमिशन के लिए बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसमें भी सामान्य वर्ग को बारहवीं कक्षा में न्यूनतम पचास प्रतिशत अंक होने चाहिए। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग सहित अन्य श्रेणियों में 45 प्रतिशत से कम अंक वाले भी एडमिशन ले सकते हैं। आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के केंडिडेट की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग में आयु की छूट अलग से है।
राज्य में डीएलएड कॉलेज
राज्य में 302 डीएलएड (बीएसटीसी) कॉलेज है। इनमें 32 सरकारी और 270 प्राइवेट है। इनमें बीएसटीसी प्रथम वर्ष की कुल 19,600 सीटें है।