बीकानेर, मानसून के इस दौर में शिक्षा विभाग में तबादलों की झमाझम बारिश हुई है। अकेले ग्रेड सेकंड के पांच हजार से ज्यादा टीचर्स को इधर से उधर कर दिया गया है। वहीं प्रिंसिपल और मंत्रालयिक कर्मचारियों के ट्रांसफर की लंबी चौड़ी लिस्ट भी एक-दो दिन में जारी होने वाली है। पिछले पंद्रह दिन से जयपुर में शिक्षा निदेशालय, संयुक्त निदेशक कार्यालय और शिक्षा मंत्री कार्यालय की टीम जुटी हुई थी। ट्रांसफर के लिए संयुक्त निदेशक व जिला शिक्षा अधिकारियों से मिले प्रस्तावों को शिक्षा मंत्री कार्यालय में देखा गया। ट्रांसफर्स में अधिकांश को मनपसंद स्कूलों में भेजने का प्रयास हुआ है, वहीं बड़ी संख्या में टीचर्स को शहरी स्कूल से गांव के स्कूल में भी भेजा गया है। ट्रांसफर लिस्ट में डार्क जोन के ट्रांसफर भी है लेकिन वहां से अन्य जिलों में ट्रांसफर कम हुए हैं।
विधायकों की डिजायर प्राथमिकता
प्रदेशभर के कांग्रेस विधायकों की डिजायर को प्राथमिकता दी गई है। प्रत्येक विधायक को एक संख्या दी गई, उसी संख्या में उसके तबादले मनपसन्द स्थानों पर किए गए। इसी कारण कुछ टीचर्स को शहर से जगह छोड़ गांवों में जाना पड़ा है। जिन जिलों में कांग्रेस विधायक नहीं है, वहां कांग्रेस के अन्य नेताओं की डिजायर पर तबादले किए गए हैं।
प्रिंसिपल की एक और लिस्ट
प्रिंसिपल की एक लिस्ट पहले आ चुकी है लेकिन एक और लिस्ट जारी होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि दूसरी लिस्ट में पांच सौ से ज्यादा टीचर्स को इधर-उधर किया जा रहा है। पहले भी करीब डेढ़ हजार प्रिंसिपल का ट्रांसफर हो चुका है। इसके साथ ही लेक्चरर के ट्रांसफर भी हो सकते हैं।