बीकानेर.कोलायत. जिले में चोरों ने आमजन की नाक में दम कर रखा है। हर दिन चोरी की एक वारदात हो रही है। सोमवार की रात को कोलायत तहसील के दियातरा गांव के दो घरों में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से करीब 70 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व नकदी ले गए। पीडि़तों को वारदात का पता मंगलवार सुबह चला। वारदात की सूचना मिलने पर कोलायत सीओ अरविन्द बिश्नोई व कोलायत एसएचओ बलवंतराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दियातरा निवासी गोपीचंद पुत्र हरदेवाराम उपाध्याय के घर में सोमवार रात को चोरों ने वारदात की। घटना के समय घर के सभी सदस्य बाहर बाखळ में सो रहे थे। गोपीचंद का एक बेटा घर के कमरे में सो रहा था। सभी लोग रात को खाना खाकर 11 बजे सो गए। चोरों ने रात 12 से साढ़े चार बजे के बीच वारदात को अंजाम दिया।

खिड़की तोड़कर घुसे चोर
गोपीचंद के घर के कमरे में पीछे की तरफ बनी खिड़की को तोड़कर चोर घुसे। चोरों ने गोपीचंद के बेटे के कमरे का गेट बंद कर कुंडी लगा दी और बड़े इत्मीनान से चोरी की वारदात दी। घर के सभी कमरों और अलमारियों के ताले तोड़े। अलमारी से पत्नी व पुत्र वधुओं के करीब 500 ग्राम सोने के जेवरात, पांच सौ ग्राम चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन एवं तीन लाख 50 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए।
बंद मकान से 15 लाख का माल बटोर ले गए चोरदियातरा में ही गोपीचंद के दूर के रिश्तेदार सीताराम पुत्र फरसाराम उपाध्याय के घर में भी चोरों ने सेंधमारी की। घटना के समय घर में कोई नहीं था। सीताराम की बेटी की डिलिवरी होने के कारण वह पिछले चार-पांच दिन से बीकानेर ही रह रहे हैं। सोमवार की शाम को वह गांव आए गए थे लेकिन अपने भाई के घर पर ही ठहर गए। रात को चोर घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसे और सवा दो सौ ग्राम सोने के आभूषण, एक किलो चांदी के जेवर, चांदी के सिक्के, चांदी के बर्तन, एक लाख 25 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए।