बीकानेर, पुरानी गिन्नाणी में एक वृद्धा ने शनिवार दाेपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका कमलादेवी मानसिक रूप से परेशान थी। परिवार के राजूसिंह की रिपाेर्ट पर सदर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। राजूसिंह ने पुलिस काे बताया कि उसकी बड़ी मां कमलादेवी घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में अकेली रहती थी। दाेपहर में जब वह नीचे नहीं आई ताे उसने देखने के लिए गया। उस वक्त कमलादेवी ने फांसी लगा रखी थी, जिसकी सूचना पुलिस काे दी गई। पुलिस के आने पर कमलादेवी काे नीचे उतारकर पीबीएम हाॅस्पिटल ले जाया गया, जहां डाॅक्टराें ने उसे मृत घाेषित कर दिया। जांच अधिकारी एएसआई अशाेक कुमार ने बताया कि घटनास्थल से काेई सुसाइड नाेट नहीं मिला है। पाेस्टमार्टम करवाकर शव परिजनाें के सुपुर्द कर दिया गया है।
बीकानेर : मानसिक रूप से परेशान वृद्धा ने फांसी लगाई, पढ़े खबर
