बीकानेर : मेयर का धरना, उच्च अधिकारियों की नाराजगी बनी वजह, निगम आयुक्त का चार्ज एडीसी गौरी को सौंपा, पढ़े खबर

मेयर-कमिश्नर विवाद का मंगलवार काे पटाक्षेप हाे गया। सरकार पर दबाव पड़ने पर कमिश्नर गाेपालराम बिरदा काे लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गाैरी अब निगम कमिश्नर का काम भी संभालेंगे।

बीकानेर, संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने निगम कमिश्नर गाेपालराम बिरदा काे छुट्टी पर भेजने और गाैरी काे अतिरिक्त चार्ज साैंपने के आदेश जारी किए। इसके बाद मेयर ने धरना समाप्त कर दिया। मेयर सुशीला कंवर ने कहा कि निगम का काम काम बुरी तरह बिखर गया है। उसे जल्दी ही व्यवस्थित किया जाएगा। पट्टे जारी करने में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी। दरअसल इस विवाद का अंत पांच दिन पहले ही हाे जाता। कमिश्नर बिरदा काे लंबी छुट्टी पर भेजने और चार्ज अतिरिक्त संभागीय आयुक्त काे देने की याेजना बन चुकी थी। लेकिन शिक्षा मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला के दखल के कारण कोई फैसला नहीं हो सका। मामला लंबा खिंचा और सरकार की किरकिरी हाेने लगी ताे संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ने सीएमओ के समक्ष स्थिति स्पष्ट की। जिसके बाद निगम आयुक्त को जाना पड़ा।

छवि पर असर पड़ा तो सीएमओ ने दिया दखल
निगम आयुक्त गाेपालराम बिरदा अपनी बदजुबानी के कारण आला अफसराें के आंख की भी किरकिरी बन गए थे। उनकी कार्यशैली से आला अधिकारी भी नाराज थे। पट्टा अभियान से लेकर अन्य मामलाें की शिकायतें डीएलबी तक पहुंच गईं, जिससे वहां के अधिकारी भी नाखुश बताए जा रहे थे। जिले से भी रिपाेर्ट ठीक नहीं जा रही थी। लेकिन शिक्षा मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला के संरक्षण के कारण इनकाे नहीं हटाया जा रहा था। इसे देखते हुए मेयर ने धरना शुरू कर दिया। मेयर का धरने पर बैठना भी सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा था। सोमवार को कल्ला भी इस विवाद में कूद पड़े एेसे में डीसी नीरज के. पवन ने मामले काे निपटाने की पहल की। स्वायत्त शासन सचिव से लेकर सीएमओ तक बात की। आखिरकार कलेक्टर की मौजूदगी में पवन ने बिरदा काे छुट्टी पर भेजने के आदेश कर दिए।

अब 26 को होगी निगम की साधारण सभा
गाेपालराम बिरदा ने 12 अगस्त काे हाेने वाली साधारण सभा की बैठक 26 अगस्त काे कर दी। इसमें भी ना ताे मेयर की अनुमति ली ना विधायकाें की स्वीकृति। हैरानी की बात ये है कि पांच अगस्त काे जाे बैठक की तिथि तय की गई थी उसी डिस्पैच नंबर से ही अब 26 काे बैठक की तिथि तय की गई है। हालांकि अब बैठक का निर्णय नए निगम आयुक्त गाैरी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *