बीकानेर, बीछवाल पुलिस ने अवैध रूप से शराब ले जाते ट्रक सहित चालक को पकड़ा है। वहीं शराब से भरे ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार को जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी। यह संयुक्त कार्रवाई बीछवाल पुलिस और डीएसटी ने की। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब पौने ग्यारह बजे श्रीगंगानगर की तरफ से एक ट्रक में अवैध शराब गुजरात ले जाने की सूचना मिली। डीएसटी टीम व बीछवाल पुलिस ने श्रीगंगानगर-जैसलमेर बाइपास तिराहा पर नाकाबंदी की गई। उसी समय श्रीगंगानगर की तरफ से एक टर्बो ट्रक आया। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। ट्रक में लकड़ी के बुरादे की गिट्टियां भरी हुई थी। वहीं दो पार्टीशन नजर आए। तब पुलिस को शक हुआ।

शराब की 510 पेटियां, एस्कॉर्ट कर रही कार जब्त

पुलिस जवानों ने पार्टीशन को हटाकर देखा तो बुरादे की गिट्टियों के नीचे शराब की पेटियां रखी हुई थीं। शराब के विभिन्न ब्रांड की 510 पेटियां बरामद की गई। पुलिस ने ट्रक चालक नोखा के सुरपुरा निवासी लक्ष्मणराम पुत्र मेघाराम जाट को गिरफ्तार किया। चालक से शराब के बारे में पूछताछ की लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे पाया। वहीं एक कार टर्बो को एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने कार को भी रुकवा लिया। कार में सवार देशनोक थाना क्षेत्र के बरसिंहसर निवासी हेतराम पुत्र श्रवणराम जाट एवं पवनपुरी के गांधी कॉलोनी निवासी शंकरलाल पुत्र बीरबलराम जाट को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। जब्त शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपए आंकी गई है। सरगना की तलाशबीछवाल एसएचओ शर्मा ने बताया कि शराब पंजाब से भरकर लाई गई थी। पंजाब में कहां से शराब भरकर लाए थे, शराब ट्रक में भरवाने वाला कौन था, गुजरात में कहां पर शराब ले जाई जा रही थी व वहां किस जगह पर उतारा जाना था। इस बारे में पता किया जा रहा है। तीनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। ट्रक को पकड़ने में डीएसटी के कांस्टेबल रघुवीर व लखविन्द्र की मुख्य भूमिका रही। इसके अलावा टीम में एएसआई जिलेसिंह, डीएसटी के एएसआइ रामकरणसिंह, साइबर सेल के हेडकांस्टेबल दीपक यादव, कानदान, दिलीपसिंह, कांस्टेबल पुरुषोत्तम, देवेन्द्र व पूनमचंद आदि शामिल थे।