श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर के क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने का काम जोरों पर है और पुलिस भी इन लोगो के पीछे लगातार लगी हुई है। सोमवार रात को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गांव रिड़ी के सरकारी चिकित्सालय में छिपाई हुई अवैध देशी शराब जब्त की है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि सोमवार को गश्त के दौरान गांव रिड़ी में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। इस पर हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार मय टीम मौके पर पहुंचे और रिड़ी गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की जांच की। इस दौरान हॉस्पिटल के बाथरूम में एक कट्टा पड़ा दिखा। कट्टे में 61 पव्वे देशी शराब के भरे हुए थे जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। यहां शराब बेचने वाले व्यक्ति ने पुलिस को देख कर कट्टा छिपा दिया और वहां से भाग गया। हॉस्पिटल के अंदर से शराब का मिलना व्यवस्था पर सवाल भी उठा रहे हैं।
Related Posts
जेल के दो बंदी फरार एक अस्पताल के पास ही झाडिय़ों में छिपा मिला
जेल के दो बंदी फरार एक अस्पताल के पास ही झाडिय़ों में छिपा मिला नागौर।…
भुट्टो के चौराहे पर शिफ्ट कार छोड़ भागा चालक….
बीकानेर। 15 अगस्त को देखते हुए आबकारी विभाग की ओर से विशेष अभियान के तहत् नाकाबंदी…
दो गुटों में पत्थरबाजी, नयाशहर थाना इलाके में मची अफरा तफरी
बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में दो गुटों में आपसी विवाद के चलते पत्थरबाजी…
