बीकानेर : देर रात तक खुले रहते शराब ठेके, कोई घर तो कोई दुकान से बेच रहा अवैध शराब, पढ़े खबर

खाजूवाला. प्रदेश में करोड़ों राजस्व वसूली करने वाला आबकारी विभाग इन दिनों नींद में है। खाजूवाला क्षेत्र में इन दिनों शराब ठेकेदारों की मनमानी से क्षेत्र में शराब के ठेके देर रात्रि तक खुले रहते हैं और इन ठेकों की अनगिनत ब्रांचे है। आलम यह हो गया है कि अब तो परचून की दुकानों व घरों में शराब बिक रही है, जिससे युवा पीढ़ी को इस लत पड़ती जा रही है। ऐसे ही वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। हालांकि पत्रिका इन वीडियो की पुष्टि नहीं करती है। ऐसे में आबकारी थाना के अन्तर्गत अमरपुरा गांव का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर से ही शराब बेचता दिखाई दे रहा है। वहीं आनन्दगढ़ गांव के एक वीडियो में देखा गया कि परचून की दुकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। इस अवैध शराब के धंधे में युवा पीढ़ी भी फंसती जा रही है। खाजूवाला आबकारी थाना क्षेत्र में 3 दुकानें स्वीकृत है। साथ ही 3-4 गोदाम भी स्वीकृत है लेकिन पूरे खाजूवाला क्षेत्र में इन स्वीकृत दुकानों की आड़ में सैकड़ों ब्रांचें चल रही है।

इस साल की कार्रवाई
खाजूवाला आबकारी थाने के अन्तर्गत 1 जनवरी से अब तक 51 अभियोग दर्ज किए गए है। जिसमें देशी शराब के 1409 पव्वे पकड़े गए है। वहीं 14 अंग्रेजी शराब की बोतलें, 206 लीटर हथकड़, 3700 लीटर लाहन नष्ट की गई है। साथ ही छह मोटरसाइकिल जब्त की गई।

मात्र चार का स्टाफ
खाजूवाला आबकारी थाने में तीन कांस्टेबल सहित एक पीओ तैनात है। इससे क्षेत्र में कार्रवाई कम हो पाती है। वहीं खाजूवाला आबकारी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सीओ सर्किल पुलिस का क्षेत्र आता है। इसमें छतरगढ़, दंतौर, खाजूवाला व पूगल का क्षेत्र आता है। खरबारा से लेकर राववला तक व जालवाली गांव से लेकर भारत-पाक बॉर्डर तक आबकारी थाना क्षेत्र आता है। इसके लिए मात्र चार का स्टाफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *