बीकानेर। सेल्फी लेना 21 वर्षीय युवक को भारी पड़ गया। नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शीतला गेट निवासी हिमांशु सोलंकी पुत्र नत्थमल जो कि नाल पुल पर सेल्फी ले रहा था, इसी दौरान वह पुलि से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक के भाई ने रिपोर्ट दी है कि उसका भाई हिमांशु आज सुबह पांच बजे कोडमदेसर भैरुजी के दर्शन करने गया था। वापिस आते समय नाल पुल पर फोटा ले रहा था। इसी दौरान पैर फिसल गया और वह पुल से नीचे गिर गया। पुलिस के अनुसार मृतका का शव फिलहाल पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है।