
बीकानेर, में क्ले की 24 खानों को जीवनदान मिला है। इनकी लीज अवधि वर्ष, 25 में खत्म होने वाले थी जिसे 15 साल बढ़ा दिया गया है। बीकानेर के कोलायत और नाल एरिया में बॉल क्ले की 24 खानों की लीज अवधि वर्ष, 25 में खत्म होने वाली थी। क्ले के माइन ऑनर पिछले कई सालों से अवधि बढ़ाने के लिए प्रयासरत थे। सरकार ने नियमों में संशोधन कर राज्य में ऐसी खानों की लीज अवधि 15 साल बढ़ा दी है। इससे बीकानेर के कोलायत और नाल एरिया में क्ले की 24 खानों को जीवनदान मिल गया है। अब इन खानों में वर्ष, 2040 तक खनन किया जा सकेगा। अवधि बढ़ने से माइन ऑनर, खानों में काम करने वाले श्रमिकों को तो बड़ी राहत मिली ही है, खान विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी। अब इन 24 खान मालिकाें को रिन्यू कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और डेड रेंट के बराबर प्रिमियम फीस भी जमा करानी होगी। अगर इन खानों की अवधि नहीं बढ़ती तो दुबारा ऑक्सन करना पड़ता जिसमें समय लगता और खान विभाग को राजस्व का नुकसान होता।
पहले 10 साल की होती थी लीज
पूर्व में खान एवं भूविज्ञान विभाग की ओर से 10 साल के लिए बॉल क्ले की लीज जारी की जाती थी। उसके बाद 10 साल के लिए रिन्यू किया जाता था। बाद में लीज अवधि बढ़ाकर 20 साल और रिन्यू अवधि भी 20 साल कर दी गई। फिर लीज अवधि 30 साल और अब 50 की गई है।