बीकानेर : अभी आये पॉजिटिव आये इन क्षेत्रों से

बीकानेर। जिले में कोरोना लगातार तांडव मचा रहा है। निरन्तर कोरोना के नये नये मामले अलग अलग क्षेत्रों से सामने आ रहे है। जिसके चलते पॉजिटिवों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि एक्स रे गली सादुल कॉलोनी,महावतों का मोहल्ला,जेलवैल पावर हाउस के पास से 2,साले की होली,बैदों की त्रिपोलिया,सुनारों की गुवाड़,लंका पिरोल आचार्य चौक,उस्ता बारी के अन्दर से 2,आचार्य चौक से 4,गोपेश्वर बस्ती,सुनारों को मोहल्ला बड़ा बाजार,बड़ा बाजार नाईयों की गली,छबीली घाटी से तीन,बागड़ी मोहल्ला से दो,बडा़ बाजार सिंगियों का चौक,भठ्ठडों का चौक,डागा चौक से 2,समता नगर,रथखाना कॉलोनी से 3,तिलक नगर,करणी नगर,वैद्य मघाराम कॉलोनी से 2,कोलायत के गुृढा,रतानी व्यासों का चौक से 2,चौखूंटी गली नं तीन से 2,सर्वोदय बस्ती से 4,ओझा सारस्वत भवन के पीछे से 2,जवाहर नगर,रोशनीघर चौराहा,डॉ धनपतराय के मकान के पास,पुरानी गिन्नाणी रामदेव मंदिर के पास से 4,मूधड़ो का चौक से 3,बीछवाल से तीन,रिको औद्योगिक क्षेत्र बीछवाल से तीन,एमडीवी से 4,जनता प्याऊ,बंगलानगर,राम मंदिर के पीछे,जस्सोलाई तलाई रामदेव मंदिर,गोपीनाथ भवन के पास से 2,मोहल्ला महावतान,खाजूवाला से 2,नोखा से 3,जेएनवीसी,शिवबाडी,पवनपुरी साऊथ से 2,मालियों का बास,एसबीआई बैक के पीछे बीछवाल से 2,बिग्गाबास डूंगरगढ़ के वार्ड 11 से तीन,कालूबास वार्ड 27,जयपुर रोड से पांच शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *