बीकानेर। रिश्वतखोरों के खिलाफ एक्शन में कार्रवाई एसीबी ने कनिष्ठ सहायक और दलाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो दबोचा है यह कार्रवाई हनुमानगढ़ में की गयी है। जहां पर एसीबी ने जिला कलेक्ट्रेट के कनिष्ठ सहायक और दलाल को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इन्होंने कोरोना वॉरियर को राज्य सरकार से सहायता दिलाने के एवज में घूस मांगी थी। इस कार्रवाई के बाद एसीबी ने आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी शुरू की। इसके साथ एसीबी इस मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है। एसीबी को परिवादी ने सूचना दी की उसकी पिता की कोरोना में मौत हो गयी थी। इसी के मुआवजे पैसे के चक्कर में कलेक्ट्रेट में कार्यकरत कनिष्ठ सहायक सुभाष स्वामी दलाल जगरूप सिंह के मार्फत से कुल राशि के 5 प्रतिशत कमीशन के रूप में 2 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस कार्रवाई को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एएसपी तेजपाल सिंह के निर्देशन में अंजाम दिया गया।