
बीकानेर, आरसीएस उड़ान योजना 4.1 में रूट अवार्ड होने के बावजूद टर्बो मेगा एयरवेज बीकानेर से जैसलमेर तक हवाई सेवा शुरू करने में असफल रही। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उड़ान की नई योजना 4.2 में इस रूट को फिर से शामिल किया है। इसके लिए बिड का काम पूरा हो चुका है। रूट अवार्ड करने की प्रक्रिया इसी महीने हो जाएगी। ऐसे में अक्टूबर के विंटर शेड्यूल में यह हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद जगी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उड़ान 4.1 के नाम से विशेष बिड आमंत्रित की थी। इसमें बीकानेर-जैसलमेर रूट पर हवाई सेवा के लिए टर्बो मेगा एयरवेज को अक्टूबर 2021 में अधिकृत किया गया। कंपनी यहां सेवा शुरू नहीं कर पाई। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उड़ान 4.2 में देशभर में नए रूट और पिछले बकाया रूट पर कंपनियों से आवेदन मांगे। आवेदन और बिडिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई। अब कंपनियों को रूट अवार्ड करने की अधिकृत घोषणा बाकी है जो इसी महीने हो जाने की पूरी संभावना है। इस लिस्ट में फिर से बीकानेर-जैसलमेर रूट को शामिल किया गया है। ऐसे में नई बिड में किसी कंपनी को रूट अवार्ड होता है तो अक्टूबर के विंटर शेड्यूल में यह हवाई सेवा शुरू हो सकती है।उड़ान की इस नई योजना में राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रस्ताव है। इसके साथ ही राज्य सरकार के प्रस्ताव पर श्रीगंगानगर से हवाई सेवा के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। ऐसे में अगर इन सभी रूट पर विंटर शेड्यूल में हवाई सेवा शुरू हो जाती है तो लगभग पूरा राजस्थान आपस में हवाई सेवा से जुड़ जाएगा। सरकार ने इन हवाई सेवाओं में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में आने वाली हवाई सीटों के लिए किराया भी निर्धारित कर रखा है। कंपनियां इससे ज्यादा किराया वसूल नहीं कर पाएगी। इन सीटों पर कंपनियों को होने वाले अतिरिक्त खर्च का वहन सरकार वायबिलिटी गैप फंड (वीजीएफ) के रूप में करेगी। बीकानेर-जैसलमेर फ्लाइट समर शेड्यूल में शुरू नहीं हो पाई। उसका टर्म खत्म हो चुका है। कुछ नई फ्लाइट्स बीकानेर से शुरू होने की उम्मीद है। अभी आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं मिली है।