बीकानेर : भारतीय संविधान के शिल्पी डॉ. अम्बेडकर का अपमान कांग्रेस की दलित विरोधी नीति- रविशेखर मेघवाल, देखे खबर

बीकानेर, आज राष्ट्र समर्पित युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशेखर मेघवाल ने वेटेनरी विश्वविद्यालय बीकानेर में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा जिस संविधान पार्क का लोकार्पण किया गया उस पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वतंत्र भारत की राजनीति में जिन दो व्यक्तियों ने सर्वाधिक प्रभावित किया है तो वह महात्मा गांधी के बाद भीमराव अम्बेडकर थे लेकिन अपनी दलित विरोधी नीति के कारण कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब अम्बेडकर की हमेशा से गौर उपेक्षा की है। कांग्रेस की परम्परागत दलित विरोधी नीति का ही आज जीता-जागता उदाहरण संविधान पार्क का लोकार्पण है। रविशेखर मेघवाल ने कहा की डॉ. भीमराव अम्बेडकर संविधान की ड्राफटिग समिति के अध्यक्ष थे यह उस दौर में बहुत बड़ी बात थी क्योंकि उस दौर में छुआछुत और जातिपाति को वरीयता दी जाती थी।  ऐसे समय में एक अर्स्पश्य व्यक्ति को इतना प्रभावशाली पद मिलना उनकी प्रशासनिक दक्षता और राजनैतिक प्रभाव को दर्शाता है।  लेकिन यह आज बड़ी ताजूब की बात है की राजस्थान की गहलोत सरकार जिस संविधान पार्क का लोकार्पण कर रही है उसमें डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लगाने में भी सक्षम नही है जबकी हमारे देश में संविधान नाम आते ही सबसे पहले जिनका नाम जहन में आता है वो डॉ. भीमराव अम्बेडकर है। रविशेखर मेघवाल ने आपति जताते हुए कहा की जान बुझकर अपनी दलित विरोधी नीति के कारण राजस्थान की गहलोत सरकार बाबा साहेब का अपमान कर रही है, रविशेखर मेघवाल ने कहा की हमारी सरकार से मांग है की अपनी दलित विरोधी नीति को त्याग कर अपनी गलतियों में सुधार करते हुए संविधान पार्क में बाबा साहेब की प्रतिमा लगवायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *