जसरासर. उप तहसील कातर क्षेत्र के गांव साजनसर में शनिवारकको सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के भवनों का उद्घाटन किया। जानकारी के अनुसार नवक्रमोन्नत विद्यालयों के भवनों का उद्घाटन करने विधायक मेघवाला साजनसर पहुंचे तो यहां कुछ ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ की नारे बाजी शुरू की। विधायक ने उच्च माध्यमिक विद्यालय साजनसर व समग्र शिक्षा अभियान द्वारा निर्मित एक हॉल एवं दो कक्षों का उद्घाटन किया। इसके बाद अतिथियों व गणमान्य लोगों का स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्कूल में स्टाफ, साजनसर से कातर तक डामर सड़क, गिरवसर से बीकानेर जिले की सीमा तक सड़क, अंबेडकर भवन की मांग, पीएचसी की मांग, जल संकट निवारण के लिए नायकों के मोहल्ले में नलकूप सहित अन्य मांग की है। इस जनप्रतिनिधियों ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान सुजानगढ़ कांग्रेस देहात अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, रामचन्द्र लेगा, डॉ.रामेश्वर दुसाद, सुखदेव आदि ने कहा कि विकास के मामले में काम जारी रहेगा। वहीं विधायक मेघवाल ने कहा किविकास में कोई कमी नही छोड़ी है। सरकार की यही मंशा रहती है कि दूरदराज क्षेत्र के लोगों तक सरकारी सुविधा पहुंचे। इस दौरान महेंद्रङ्क्षसह, सुरेश छिरंग, सरपंच द्रोपती, शिवकरण गोदारा, नरपत गोदारा, मांगीलाल बिस्सू, राकेश नायक मौजूद रहे।

ग्रामीणों का प्रदर्शन
स्कूल के अंदर उद्घाटन कार्यक्रम चल रहा था लेकिन स्कूल के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहा। ग्रामीणों में बताया कि स्कूल में जरूरत के अनुसार स्टाफ के अभाव से बच्चों की पढ़ाई नही हो रही है। प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि यदि पांच सितंबर तक स्कूल में शिक्षकों की व्यवस्था नही की तो स्कूल पर तालाबंदी की जाएगी।