बीकानेर : तीन विवि में इस साल होगी टीचिंग-नॉन टीचिंग के 600 पदाें पर भर्ती, पढ़े खबर

बीकानेर, इस साल के अंत तक शहर के तीन विवि में करीब 600 पदाें पर भर्ती हाेगी। इसमें आधे टीचिंग और इसी के आसपास नाॅनटीचिंग के पद शामिल हैं। सर्वाधिक पद वेटरनरी विवि में हैं। सरकार ने पांच नए वेटरनरी काॅलेज मंजूर किए हैं जिसमें जाेधपुर, नावा, भरतपुर, काेटपूतली और झुंंझनू शामिल है। प्रत्येक काॅलेज में 30-30 पद स्वीकृत किए जा चुके है। इसके अलावा पहले से 150 पद वेटरनरी विवि में टीचिंग के रिक्त थे। उनकाे भी भरने की अनुमति सरकार दे चुकी है। 24 पद डेयरी-फूड साइंस के लिए स्वीकृत किए जा चुके हैं। पूर्व में मामला राेस्टर प्रणाली काे लेकर अटका रहा लेकिन अब वाे स्थिति स्पष्ट हाे चुकी है। इसलिए जल्दी ही िववि में भर्ती प्रक्रिया शुरू हाेगी। इसी तरह महाराजा गंगासिंह विवि में टीचर्स की 42 और नाॅनटीचिंग की 108 पदाें पर भर्ती हाेनी है। विवि ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। कुलपति प्राे.वी.के.सिंह इस प्राेसेस में जुट गए हैं। उनका दावा है कि ये भर्तियां इस साल के अंत तक हर हाल में भरने की काेशिश हाेगी। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि में पहले से ही कुछपदाें के लिए आवेदन मांग लिए गए हैं। वहां 190 पद टीचिंग-नाॅनटीचिंग के स्वीकृत हैं। प्राे.आर.पी.सिंह कुछ प्राेसेस पूरा करके गए हैं। बाकी आने वाले कुलपति करेंगे। टीचिंग में ताे प्रदेशभर के अभ्यर्थी भाग ले सकते हें। राज्य के बाहर के भी आ सकते हैं लेकिन नाॅनटीचिंग ज्यादातर स्थानीय काे तवज्जाे मिल सकती है। एेसे में शहर ओर प्रदेश के लिए अच्छी खबर ये है कि इस साल के अंत तक करीब 600 लाेगाें सिर्फ तीन विवि में टीचिंग-नाॅनटीचिंग पदाें पर नाैकरी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *