बीकानेर : गुरूवार को आई पहली रिपोर्ट में महज इतने नये संक्रमित मामले

बीकानेर। जिले में कोरोना का संक्रमण शहरी और ग्रामीण इलाकों में कमजोर हो चला है। कमजोर कड़ी के बीच गुरूवार को आई पहली रिपोर्ट में महज 20 नये संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए है। 20 नए रोगी सामने आए है यह रोगी करमीसर, विवेक नगर, मिलिट्री हॉस्पिटल, कादरी कॉलोनी, सादुल गंज, उदयरामसर, करणी नगर, नोखा, रानी बाजार, दंतोर, कोलायत, बिग्गा से आये है। कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने बताया कि बीकानेर में एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। एक बार दस हजार तक पहुंचे एक्टिव केस की संख्या अब 395 रह गई है। होम कोरेंटाइन संक्रमित भी अब 199 है। ऐसे में पिछले दो महीने के सबसे कम एक्टिव केस बीकानेर में रह गए हैं। लॉकडाउन में बाजार अब चार बजे तक खोलने से आम आदमी भयभीत जरूर है लेकिन भीड़ का हिस्सा बनने वालों की कमी नहीं है। अगर अभी सावधानी नहीं बरती तो एक्टिव केस फिर से बढ़ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *