बीकानेर। एक तरफ जहां कोरोना वायरस अपना प्रकोप पूरी दुनिया में फैलकर महामारी का रूप ले चुक्का है और दुनिया के सभी देशों में इसके खिलाफ अपनी लड़ाई में एक सूत्र में बंधे हैं वहीँ बिग फम और रेडियो सिटी के आर जे स भी इस लड़ाई में एक दूसरे से हाथ मिलकर एक साथ आये है। जी देखने सुनने में ये बड़ी अजीब बात लगती है की एक ही इंडस्ट्री के दो कॉम्पिटिटर आपस में कैसे हाथ मिला सकते हैं …….लेकिन ये सच है …बिग फम के सेल्स मैनेजर निखिल महला ने बताया की 92.7 बिग फम और 91 .1 रेडियो सिटी कोरोना के खिलाफ जंग में एक साथ आगे आये हैं और इनके आर जे आपस में इंटरेक्शन करेंगे ताकि जनता जागरूक हो ………..इसमें बिग फम बीकानेर के आर जे रोहित और रेडियो सिटी के आर जे रजत और आर जे खुशबु आपस में ऑनलाइन इंस्टाग्राम पर कोरोना अवेयरनेस पर अपनी बात एक दूसरे से शेयर करेंगे और अपने लिस्ट्नेर्स के सवालों के जवाब भी देंगे.
“united for a cause” कैंपेन के तहत बिग फम के आर जे रोहित और रेडियो सिटी के आर जे रजत के साथ 15 अप्रैल को शाम 6 बजे अपने इंस्टाग्राम पर एक साथ लाइव होंगे और उसके बाद 17 अप्रैल शाम 6 बजे ही बिग फम के आर जे रोहित रेडियो सिटी की आर जे खुश्बू के साथ लाइव होंगी ……तीनो आर जे के बिच कोरोना अवेयरनेस से जुडी बात चित होगी …..अपने अपने शहर के बारे में …लोगो की विचारों के बारे में लॉक डाउन के बारे में ….आर जे के खुद के काम के बारे मैं …..वो खुद क्या करते हैं और किस तरह से लोगों के लिए अवेयरनेस कैंपेन चला रहे है इस बारे मैं रेडियो लिस्ट्नेर्स को जागरूक करेंगे। जैसा की सभी जानते हैं की इन् दिनों माहौल थोड़ा सा नेगेटिव है ..लोगो में भय है …संशय है ….थोड़ी सी परेशानी भी है ….इस सब नकारात्मक माहौल के चलते पॉजिटिव होक ही इन् रेडियो प्लेटफॉर्म्स ने ये बीड़ा उठाया है …क्युकी रेडियो में बहुत बड़ी ताकत मानी जाती है और ताजा आंकड़ों के हिसाब से लोगों रेडियो पर जबसे ज्यादा विश्वास करते आये है और हालिया रिपोर्ट की माने तो लॉक डाउन पीरियड में रेडियो सुनने वालों की संख्या में भारी इजाफा होया है और लोगो ने दूसरे माध्यम की तुलना में रेडियो की सूचनाओं पर अपना ज्यादा भरोसा जताया है ……इसलिए ये आर जे स पॉजिटिव होकर बड़े ही उत्सुकता के साथ इस तरह का इनिशिएटिव स्टार्ट करने को आतुर हैं। क्युकी ऐसा माना जा रहा है की इस तरह के इनिशिएटिव राजस्थान में पहली बार हो रहा है।