बीकानेर। लॉकडाउन 4.0 को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से सोमवार शाम गाइडलाइन जारी की गई। एसीएस होम राजीव स्वरूप ने गाइडलाइन की जानकारी देते हुए बताया कि कफ्र्यू इलाकों में किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी। गाइडलाइन में दी गई शर्तों की पालना करनी होगी।
बात की जाए बीकानेर की तो फिलहाल जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 53 है जिसमें से 13 एक्टिव केस है जो पीबीएम कोरोना सेंटर में भर्ती है। बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव से 3 मरीजों की मौत हो चुकी है। ऐसे में अब जिला ऑरेंज जोन की बजाय रेड जोन में है। रेड जोन में आने के बाद भी दुकानें गाइडलाइन में दी गई शर्तों के साथ खुलेगी व कफ्र्यू इलाकों में किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी। इस संबंध में पत्रकार जय नारायण बिस्सा ने कलक्टर कुमारपाल गौतम से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कफ्र्यू इलाकों में किसी प्रकार की छूट नहीं मिलेगी और अन्य सभी क्षेत्रों में गाइडलाइन में दी गई शर्तों के साथ दुकानें खुलेगी।