बीकानेर, जिले में बढ़ते हादसों पर अंकुश लगाने और हादसे में घायल होने वालों को तुरंत मदद उपलब्ध कराने के लिए पुलिस नई व्यवस्था कर रही है। पुलिस राजमार्गों पर हाइवे-मोबाइल के साथ-साथ रेस्क्यू टीमें एवं टोल प्लाजा एम्बुलेंस का बेड़ा राजमार्गों पर तैनात करेगी। बीकानेर जिले से सटते राजमार्गों के सभी टोल प्लाजा पर एम्बुलेंस तैनात रहेगी। वहीं पुलिस की हाइवे गाडि़यां 24 घंटें तैनात रहेंगी। यह व्यवस्था आगामी पखवाड़े भर में लागू होगी।

वाहनों की चेकिंग होगी, चालान, जुर्माना व सीज होंगे

यातायात पुलिस सख्ती के साथ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने, क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। हादसों की वजह क्षमता से अधिक सवारियां एवं वाहनों की तेजगति है। इन दो बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए नेशनल व राजमार्गों पर सख्ती की जा रही है। राजमार्गों पर वाहनों की स्पीड चेक करने के लिए इंटरसेप्टर गाडि़यां तैनात रहेंगी। प्रदेश मुख्यालय ने प्रदेशभर के सभी जिलों के लिए दो-दो नई इंटरसेप्टर गाडि़यां और स्वीकृत की हैं।

जिले में अभी इतने संसाधन

बीकानेर जिले में यातायात पुलिस के पास इंटरसेप्टर एक, रिकवरी वाहन दो, मोबाइल गाडि़यां दो, एक क्रेन, एक टीआई की गाड़ी व बाइक 10 हैं। यातायात पुलिस कर्मियों को 11 बॉडीवॉर्न कैमरे मिले हुए हैं। अब इस बेड़े में जल्द ही दो और इंटरसेप्टर गाडि़यां शामिल होंगी।

पुलिस के प्रयास जारी

हादसों में कमी लाने के साथ-साथ घायलों को तुरंत मदद मुहैया कराने के लिए नई व्यवस्था लागू की जा रही है। बीकानेर में श्रीगंगानगर मार्ग पर खारा, हरियासर, जैसलमेर मार्ग पर सालासर, नौखड़ा, श्रीडूंगरगढ़ मार्ग पर लखासर, आडसर एवं जोधपुर मार्ग पर देशनोक टोल प्लाजा पर टोल की एम्बुलेंस 24 घंटे तैनात रहेगी। साथ ही राजमार्ग पर पड़ने वाले थानों की गाडि़यां व एम्बुलेंस तैनात रहेगी, जो किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर तुरंत पहुंचेगी। इंटरसेप्टर गाडि़यां तेजगति व क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।