बीकानेर : एकल शिक्षक वाले 750 स्कूलों में डिजिटल माध्यम से पढ़ेंगे बच्चे, देखे खबर

बीकानेर, जिले के एकल शिक्षक वाले 750 स्कूलों को भामाशाहों के सहयोग से 750 स्मार्ट टीवी वितरित किए जाएंगे। बुधवार को रविंद्र रंगमंच पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डा बीडी कल्ला ने 6 संस्थाओं को सांकेतिक रूप से स्मार्ट टीवी भेंट किए, इनमें एक मदरसा भी शामिल है। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया 43 भामाशाहों के सहयोग से 1.25 करोड़ रुपए के स्मार्ट टीवी ऐसे स्कूलों में वितरित करेंगे, जिन सरकारी स्कूलों में एक ही शिक्षक कार्यरत है। इनमें प्रारंभिक शिक्षा के प्राथमिक स्कूल भी शामिल हैं। इस अवसर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘डिजिटल इनीशिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन-शिक्षा के बढ़ते कदम ’ की शुरुआत जयपुर से की। इसे बीकानेर से धरातल पर उतारा गया है। समारोह की अध्यक्षता आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने की। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, शिक्षाविद डॉ. विजय शंकर आचार्य तथा डॉ. बृज रतन जोशी ने इस पहल तथा आज के दौर में डिजिटल शिक्षा पर अपने विचार रखे। शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला और आपदा प्रबंधन मंत्री मेघवाल ने रिमोट का बटन दबाकर स्मार्ट टीवी के ई-कंटेंट की लॉन्चिंग की और अभियान से जुड़े ब्रोशर का विमोचन किया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गौरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई बतौर अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर भामाशाहों का सम्मान भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *