बीकानेर : इग्नू जुन 2022 परीक्षा तथा नवीन प्रवेश एवं पुन : प्रवेश सम्बंधी सूचना

बीकानेर, संस्था प्रधान डॉ. अनन्त जोशी ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नु) के जुन 2022 सत्र की परीक्षाएं 22 जुलाई से 2 पारियों में प्रारंभ होगी (प्रथम पारी सवेरे 10 बजे से 1 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक)। डॉ. जोशी ने बताया कि इग्नू की वेबसाईट पर परीक्षार्थीयों के हॉल टिकट उपलब्ध हो चुकें है तथा वह उसका प्रिंट निकाल के उसके अनुसार परीक्षा में उपस्थित रहें। इग्नू के अध्ययन  केन्द्र, (2305) बीकानेर  के समन्वयक डॉ. रीतेश व्यास ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्र जुलाई-2022 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है जिसकी अन्तिम दिनांक 31 जुलाई 2022 है। डॉ व्यास ने बताया कि सत्र् जुलाई 2022 में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाती के लिये बैचलर डीग्री, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं प्रमाण पत्र सहित 55 पाठयक्रमों में निःशुल्क प्रवेश दिया जायेगा। जिसकी सूची इग्नू  की साइट पर जारी की जा चुकी है। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले विधार्थी को 300 रूपए शुल्क लगेगा। विद्यार्थी को आवेदन पत्र के साथ 10वीं, 12वीं की अंक तालिका की छाया प्रति व जाति प्रमाण-पत्र को प्रमाणित कर लगानी होगी तथा आधार कार्ड अनिवार्य रूप से  संलग्न करना होगा । प्रवेश लेने की सारी प्रक्रिया ऑन लाईन है एवं  विद्यार्थियों की सुुविधा हेतू जय नारायण व्यास कॉलोनी अध्ययन केन्द्र (2305) B.J.S. Rampuria Jain law College में एक विद्यार्थी हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया हैै जो प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। इसके अतिरिक्त  विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.ignou.ac.in) पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डॉ व्यास ने यह भी बताया कि पुनः प्रवेश की अन्तिम दिनांक 15 जुलाई से बढा कर 31 जुलाई 2022 कर दी गई है। जिस विधार्थी  ने अभी तक अगली कक्षा में प्रवेश नहीं लिया है वह 31 जुलाई तक अपना प्रवेश ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *