बीकानेर। शहर में कोरोना पॉजिटिव की रफ्तार नहीं थम रही है। दिन में तीन बार आई रिपोर्ट में 14 मामले सामने आएंपॉजिटिव है। वहीं अभी अभी आई रिपोर्ट में 2 ओर पॉजिटिव केस आएं है। सीएमएचओं डॉ बी एल मीणा ने बताया कि अब जिले में पॉजिटिव के कुल मामले बढ़कर 245 हो गये है।
एक जस्सूसर गेट का है।दूसरा जैन कॉलेज के पीछे रहता है। अभी मिले दो में से एक एक्सिस बैंक का कर्मचारी है। बता दें, इस बैंक से आज सुबह 12 पॉजीटिव मिले थे, जो अब 13 हो गए हैं। आज कुल 15 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं।