बीकानेर। दी. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक शाखा सांयकालीन की और से दुर्घटना में मृतक की पत्नी को 10 लाख रुपए मुआवजा राशि का चैक सौंपा। सीसीबी बैंक सायंकालीन शाखा के प्रबंधक चन्द्र कुमार भोजक ने बताया कि सहकार दुर्घटना बीमा योजना के तहत बैंक के मालासर ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के ऋणी सदस्य भंवरलाल की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसके बाद दुर्घटना बीमा के तहत मृतक की पत्नी काली देवी को बीमा मुआवजा राशि 10 लाख रुपए का चैक दिया। इस मौके पर सीसीबी शाखा प्रबंधक चन्द्रप्रकाश भोजक, सुभाष चौधरी, अध्यक्ष रामेश्वर लाल गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि बीरबल राम गोदारा एवं श्याम सुंदर सहित शाखा के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।