बीकानेर। लंपी बीमारी को महामारी घोषित करने व गोपालकों को मुआवजा देने सहित अनेक मांगों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू परिषद के दुर्गा सिंह शेखावत ने बताया कि पिछले छ: माह से प्रदेश में लंपी बीमारी ने गायों पर कहर मचा रखा है, हर दिन हजारों की संख्या में गायें मर रही है, लेकिन सरकार व प्रशासन उदासीन होकर बैठा है, इनकी ओर से कोई मदद मुहैया नहीं करवाई जा रही है, जिसके कारण आमजन में रोष व्याप्त है। सिंह ने कहा कि गायों को बचाने व मृत गायों का सही निस्तारण हो इसके लिए सरकार व प्रशासन ने कुछ नहीं किया, उल्टा मृत पशुओं के आंकड़े छुपाने का खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल गौभक्त, पशुपालक व समाजसेवी लोगों ने ही आगे आकर पशुओं को बचाने काम किया है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार गायों के प्रति उदासीन है। उन्होंने कहा कि अगर यही हाल रहा तो प्रदेशभर में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी। प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, नगर संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत, विभाग मंत्री विनोद जैन व कई भाजपा नेता पार्षद मौजूद रहे।