
बीकानेर। सीएम अशोक गहलोत की जनसभा अब रविन्द्र रंगमंच में होगी। इससे पहले यह जनसभा डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में होनी थी। सूत्रों ने बताया कि बारिश के चलते पानी भराव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में युद्ध स्तर पर रविन्द्र रंगमंच में सफाई व अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही है। कई नेता, प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र रंगमंच पहुंचे हुए हैं जो कि सीएम की जनसभा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। सूत्रों ने बताया कि सीएम जनसभा शाम पांच बजे शुरू होगी। यहां सीएम दो बड़े जलाशयों वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इससे पहले सीएम ने यूनिवर्सिटी में 24.45 करोड़ की लागत से बने इंडोर स्पोर्ट्स कामप्लेक्स सहित ऑडिटोरियम और महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।