बीकानेर. गजनेर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हो गया। उसके मुंह पर चोट लगी है। उसे गजनेर पुलिस ने पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि गजनेर पुलिस ने युवक के साथ मारपीट की है, जबकि पुलिस ने किसी तरह की मारपीट से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन कर ट्रैक्टर लेकर भागते समय वह खुद जख्मी हुआ है। गजनेर पुलिस के अनुसार गंगापुरा गांव स्थित खान में अवैध रूप से खनन की सूचना थी। पुलिस जवान निजी वाहन से वहां पहुंचे। कार से पुलिस जवानों के उतरते ही अवैध खनन कर रहे लोग अपने-अपने वाहन लेकर भागने लगे। इस दरम्यान गोलरी निवासी दिलीप सिंह पुत्र उम्मेदसिंह ट्रैक्टर लेकर भागने लगा। ट्रैक्टर के आगे लोडर लगा हुआ था। तेज रफ्तार में होने के कारण गड्ढ़ों की वजह से ट्रैक्टर का लोडर नीचे गिर गया, जिससे ट्रैक्टर अचानक रुक गया। इससे चालक दिलीप सिंह स्टेयरिंग पर गिर पड़ा और उसके मुंह पर चोटें आई। वहीं ट्रैक्टर के रुकने से पीछे चल रही कार भी ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे पुलिस की कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस घायल युवक को पहले स्थानीय चिकित्सालय लेकर गई, जहां उसका प्राथमिक उपचार कर पीबीएम के ट्रोमा सेंटर रेफर कर दिया।
पीडि़त के भाई महेन्द्र सिंह का कहना है कि दिलीप ने उन्हें बताया कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की है। ट्रैक्टर से उसका मुंह टकरा दिया, जिससे आगे के दांत टूट गए।
आरोप निराधार
गंगापुरा में अवैध खनन कर रहे लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। ट्रैक्टर चला रहा युवक स्टेयरिंग पर गिरने से घायल हुआ है। पुलिस पर मारपीट करने के आरोप निराधार है। तीन जनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा व अवैध खनन करने का मामला दर्ज किया गया है।