बीकानेर पूर्व स्वतंत्र प्रत्याशी मोहर सिंह यादव ने किया जनसंपर्क
देवेन्द्र वाणी न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पूर्व से स्वतंत्र प्रत्याशी मोहर सिंह यादव ने गुरूवार को चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में चौधरी कॉलोनी,गंगाशहर,रानीबाजार सहित अनेक इलाकों में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि क्षेत्र आज भी विकास को तरस रहा है। पिछले पन्द्रह सालों से एक ही व्यक्ति ने प्रतिनिधित्व किया। लेकिन क्षेत्र की आवाज कभी विधानसभा में नहीं गूंजी। जिसका बड़ा कारण विधायक की उदासीनता रहा। जिन्होंने जीतने के बाद न तो विधानसभा में मुखर होकर आमजन की समस्या को उठाया और न ही कभी अपनों की बीच रहकर सुख दुख की भागीदार बनी। जिसके कारण आज भी बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विकास के लिये आंसू बहा रहा है। इस दौरान यादव को जगह जगह मोहल्लेवासियों ने अभिनंदन किया। यादव ने सभी मतदाताओं से 25 तारीख को अधिकाधिक उनके पक्ष में वोट की अपील की। जिस पर क्षेत्रवासियों ने यादव से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यादव के सामने क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं भी रखी। यादव ने उनकी सभी समस्याओं को बड़ी ध्यानपूर्वक सुना एवं उन पर गहरी सोच रखते हुए उनकी समस्याओं को पूर्ण रूप से समाप्त करने का आश्वासन दिया।