बीकानेर : खाजूवाला में वन माफिया की गुंडई, पकड़ी गई जेसीबी को जबरदस्ती दिनदहाड़े ले भागा, देखे खबर

खाजूवाला. खाजूवाला क्षेत्र में वन माफिया फिर से सक्रिय हो गए है। इन वन माफिया के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े वन विभाग के कार्मिकों से मारपीट कर पकड़ी गई जेसीबी को जबरन छुड़वाकर ले जाते हैं। ऐसा ही मामला खाजूवाला में हुआ है। इस संबंध में खाजूवाला थाने में राजकार्य में बाधा, राजकीय सम्पति को लूटने, नहर से सरकारी लकड़ी चोरी करने तथा मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार वन-विभाग की बेरियांवाली रेंज के सहायक वनपाल अनिल कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि 18 सितंबर की देर रात्रि को सूचना मिलने के बाद इंदिरा गांधी नहर परियोजना स्टेज प्रथम छतरगढ़ उपवन संरक्षक के आदेश पर केजेडी नहर की आरडी 153 से 155 पर स्टाफ सहित रात्रि 12.50 बजे मौके पर पहुंचे तो केजेडी नहर पर वन विभाग की ओर से लगाए हुए पेड़ कुछ लोग काट रहे थे एवं ट्रैक्टर-रेहड़े में भर रहे थे तथा जेसीबी भी मौके पर खड़ी थी। टीम के मौके पर पहुंचने पर ये लोग अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रैक्टर रेहड़ा लेकर भाग गए। मौके से जेसीबी को जब्त कर वन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई और आगामी कार्रवाई के लिए जेसीबी को सोमवार सुबह रेंज कार्यालय के लिए रवाना किया। इस दौरान खाजूवाला के राजीव सर्किल पर अनिलपुत्र मदनलाल सियाग निवासी खाजूवाला मोटरसाइकिल पर दो-तीन अन्य के साथ आया व होमगार्ड स्टाफ तथा चालक के साथ हाथापाई कर जेसीबी से कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर जेसीबी को बाजार की तरफ लेकर भाग गया। इस पर पुलिस ने अनिल सियाग पर राजकार्य में बाधा, राजकीय संपत्ति को लूटने व नहर से सरकारी लकड़ी चोरी करने पर मामला दर्ज किया है।

ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
बीकानेर ञ्च पत्रिका. बीछवाल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई खाजूवाला के चक 10 केजेडी निवासी कालूराम पुत्र बृजलाल नायक की रिपोर्ट पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई सुनील बीछवाल स्थित शिव इण्डस्ट्रीज (मिनरल वाटर) बीकाजी चौराहे पर मजदूरी करता है। 17 सितंबर को वह फैक्ट्री से बाइक पर जा रहा थ। तभी तेज रफ्तार से आए ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने बाइक को टक्कर मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *