बीकानेर, शिक्षा सत्र शुरू हुए तीन महीने हो गए हैं। लेकिन शिक्षा विभाग अब भी प्रिंसिपल और लेक्चरर के ट्रांसफर और संशोधन में व्यस्त है। पिछले दिनों जिन प्रिंसिपल और लेक्चरर के ट्रांसफर किए गए थे, उनमें 100 से ज्यादा के तबादले या तो निरस्त हो गए, या फिर शहर के निकटस्थ स्कूलों में लगा दिया गया। 10 प्रिंसिपल के संशोधित आदेश बुधवार को जारी किए गए हैं। वहीं 12 लेक्चर के संशोधन भी हुए हैं। प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से जिन अधिकारियों को लंबे जमाव के बाद अन्यत्र स्कूलों में स्थानान्तरित किया गया था, उनमें अधिकांश के ट्रांसफर वापस हो गए हैं। इनमें शिक्षा निदेशालय में सहायक निदेशक रहे अजय गोदारा, डॉ. जगदीश प्रसाद, डॉ. राकेश कुमार, मनीष कस्वां, मृदुला चौधरी, रामचंद्र घिंटाला का ट्रांसफर ग्रामीण विद्यालयों में किया गया था। इनमें रामचंद्र घिंटाला जहां वापस शिक्षा निदेशालय में स्थानान्तरित हो गए हैं, वहीं शेष को बीकानेर शहर के नजदीकी उदयरामसर, गीगासर, नापासर, बदरासर, सेरुणा में पदस्थापित कर दिए गए हैं। वहीं घिंटाला को प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय में पदस्थापित किया गया है। लेक्चरर में भी भंवर लाल को अब सर्वोदय बस्ती लगाया है। यहां पहले से कार्यरत जगदीश चंद्र टाक का तबादला जालवाली किया गया है। सतपाल गोदारा को अब देशनोक लगाया गया है। दुर्गाराम का तबादला भी अब नागौर कर दिया गया है। देवीकुंड सागर में कार्यरत लेक्चरर जैसाराम का ट्रांसफर निरस्त हो गया है। इसी तरह प्रियंका का ट्रांसफर उदासर किया गया है। चौपड़ा स्कूल से लक्ष्मीनारायण का ट्रांसफर गजनेर हो गया है। वहीं ओमप्रकाश सारण का ट्रांसफर भी निरस्त कर दिया है। यहां से शिव कुमार कुम्हार को अब श्रीरामसर स्कूल भेजा गया है। सुजानदेसर से स्थानान्तरित रामकुमार को अब चानी के बजाय पवनपुरी कॉलोनी में स्थानान्तरित किया है।