बीकानेर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में बाइक को आगे-पीछे करने को लेकर विवाद में युवक भुवनेश्वर सिंह पर फायरिंग हुई। रामपुरा बस्ती में हुई इस घटना में भुवनेश्वर घायल हो गया, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। फायरिंग के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो आरोपियों की पहचान कर ली है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है। मामले की जांच जारी है।