बीकानेर। शराब के पैसे नहीं देने पर मारपीट करने और पैसे छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में मुक्ताप्रसाद निवासी अशोक सिंह ने जीतु भुल्लर, अब्दुल खालिद व 4-5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मुक्ताप्रदसाद में 24 अप्रैल की रात को सवा दस बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने उसे रोक लिया और गाली गलौच करते हुए मारपीट की। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान पर्स छीन लिया और दो हजार रूपए छिनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।