बीकानेर। आमजन की लापरवाही के कारण वर्तमान समय में आपराधिक प्रवृति के लोगों के हौंसले इतने बुलन्द हो चुके है कि वह दिनदहाड़े ही वारदातों को अंजाम देने लगे है। ऐसा ही एक मामला नयाशहर थाना क्षेत्र में सामने आया है जिसमें पाबूबारी के डिडूसिपाहियान मौहल्ले के एक परिवार को अपने घर की अलमारी का ताला ठीक करवाने के लिए फेरीवाले मैकेनिकों को घर बुलाया। इस दौरान परिवारजनों की थोड़ी सी चूक से मैकेनिकों ने अलमारी से सोने-चांदी के जेवर चोरी कर चूना कर फरार हो गए। इसको लेकर वईदा पत्नी मो. इकबाल ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि उसके घर की अलमारी का ताला कुछ दिनों से खराब था। गत 16 मार्च की दोपहर को दो फेरीवाले सरदार मैकेनिक ताला ठीक करवाने के लिए गली में आवाज लगा रहे थे। इस दौरान मैंने उन्हें अपने घर बुलाया और अलमारी का ताला ठीक करने की बात कही। इस पर दोनों सरदार मैकेनिकों ने घर में अलमारी का ताला ठीक करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों मैकेनिकों ने मुझे बातों में लगाकर कभी चाय तो कभी पानी का कहकर व्यस्त कर दिया। कुछ देर उन्होंने अलमारी के ताले की पत्ती खराब होने की बात कही। इस दौरान मुझसे 20 रुपये लेकर बाजार से पत्ती लाने का कहकर दोनों चले गए। काफी देर तक इंतजार के बाद वह नहीं लौटे तब मैंने अलमारी चैक की तो उसमें से सोने-चांदी के जेवर व 55 हजार रुपये की नगदी गायब मिली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच रामचन्द्र कर रहे है।