
बीकानेर, ससुर पर अपनी बेटी सामान बहु के साथ जबरन सम्बंध बनाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में पीडि़ता ने देवीलाल गर्वा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि वह घर में अकेली थी। इसी दौराान आरोपी आया और उसके साथ अभद्रता करने लगा। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी उससे जबरदस्ती करने लगा। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।