बीकानेर : आजादी के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे के नाम सर्किल बनाने पर संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर का किया आभार व्यक्त, पढ़े खबर

बीकानेर, शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम नायक अमर शहीद मंगल पांडे की नाम पर सर्किल बनाने और उनकी प्रतिमा स्थापित करने हैतु समाज के अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया, शाकद्वीपीय ब्राह्मण बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट, और भाई बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट (के.एस.बी.) ग्रुप द्वारा एक प्रतिनिधि मंडल 8 अप्रैल 2022 को मंगल पांडे की पुण्यतिथि और 19 जुलाई 2022 को जयंती के अवसर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिलकर उनके नाम सर्किल और प्रतिमा लगवाने की मांग की थी उसी मांग और जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए  प्रशासन के दोनो क्रांतिकारी अधिकारियों ने रानी बाजार ओवर ब्रिज के आगे बने नए सर्किल को अमर शहीद मंगल पांडे को समर्पित करते हुए उक्त सर्किल को मंगल पांडे सर्किल बना दिया है  इसी के  संदर्भ में आज शाकद्वीपीय  समाज की अग्रणी संस्थाओं का  के.एस.बी. ग्रुप के प्रतिनिधिमंडल ने आज संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर का  आभार ज्ञापित करते हुए  इस मांग को तुरंत अमलीजामा पहनाते हुए सर्किल बनाने पर समाज की तरफ से और बीकानेर की तरफ से धन्यवाद दिया प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय आयुक्त से इसके बाद प्रतिमा की बात कही और उक्त सर्किल पर शहीदों को समर्पित प्रतीक चिन्ह बंदूक और टोपी लगाने की बात कही इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा की जो कार्य प्रेरणास्पद हो उनको तुरंत करना ही उनकी प्राथमिकता होती है और इसी के मध्यनजर उन्होंने इस पर तुरंत संज्ञान लिया| इसी के साथ संभागीय आयुक्त ने प्रतिमा के संदर्भ में भी जल्द ही निर्णय लेने की बात कही और इस प्रतीक चिन्ह के बारे में भी कहा की अच्छा सुझाव है जिला कलेक्टर ने आभार ज्ञापित करने गए प्रतिनिधिमंडल को कहा की ये शहीदों की यादों को चिरस्थाई बनाए रखने का कदम है जिस से की आने वाली पीढ़ी इनको जान सके और प्रेरणा ले सके प्रतिनिधि मंडल में कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सचिव जितेंद्र भोजक,शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के. शर्मा.,भाई बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के मंत्री और पार्षद नितिन वत्सस, शाकद्वीपीय युवा समिति के महासचिव खुश भोजक, आध्यात्मिक उपासना मंदिर के सत्यदेव शर्मा, आदि शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *