बीकानेर : सैन्य प्रदर्शनी में सेना के हथियार और उपकरणों को देखने का उत्साह, पढ़े खबर

बीकानेर. डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय सेना की ओर से हथियारों और सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के प्रति लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सेना की ओर से अपने टैंक और राइफल आदि का डिस्पले किया गया। स्कूली बच्चों, कॉलेज के विद्यार्थियों, युवाओं और परिवार सहित पहुंचे शहरवासियों में हथियारों के प्रति उत्साह रहा। यहां तक कि शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, संभागीय आयुक्त नीरज के.पवन आदि अतिथि भी सेना के हथियारों को छूने के लिए लालयित दिखे। सेना की राइफल को हाथ से पकड़ने और निशान लगाने की हर किसी की लालसा रही। कई लोगों ने सेल्फी खींची तो कुछ ने वीडियो बनाए। सेना के जवान हर हथियार के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे थे। इस दौरान सेना के टैंक पर चढ़कर फोटो खींचवाने का क्रेज रहा। बच्चों ने टैंक पर चढ़कर फोटो करवाए।

मिसाइल बनी उत्सुकता

प्रदर्शनी में पहली बार सेना की ओर से उन मिसाइलों को प्रदर्शन भी किया गया जो युद्ध के समय उपयोग ली जाती है। सेना के एक वाहन पर सजी दो मिसाइलों को देखने के प्रति उत्सुकता रही। इन मिसाइलों के बारे में पूरी जानकारी भी डिस्पले की गई। बोफोर्स तोप को भी प्रदर्शनी में रखा गया। सैनिक के पास रहने वाली एंसास राइफल और हाल ही में सैनिकों को दी गई सिक्स जोर राइफल भी लोगों ने देखी और जानकारी ली।

भारतीय सेना को जानोभारतीय सेना को जानाे प्रदर्शनी में युवाओं को सेना से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया गया। सैन्य अधिकारी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यह आयोजन किया गया है। इससे पहले सैन्य अधिकारी स्कूल-कॉलेजों में जाकर युवाओं को भारतीय सेना के बारे में जानकारी दे चुके है। प्रदर्शनी में युवाओं को सेना के बारे में जानकारी और भर्तियों के बारे में जानकारी देने वाले ब्रोशर भी बांटे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *