बीकानेर। शहर में कोरोना के कहर मैं जहाँ जरुरतमंद तो अपनी जरूरतों को अपने सामर्थ्य के अनुसार पुरा कर लेते है लेकिन ये निराश्रित बेजुबान पशु किससे मांगने जाए इनको न लॉकडाउन का पता है ओर न ही कर्फ़्यू का ।
एक निवेदन कोई भी मनुष्य भूखा न सोये तो कोई पशु भी भूख से न तड़पे ऐसी सोच रखने वाले लक्ष्मी नाथ जी घाटी,नाईयो की गली स्थित चुरा भवन मैं सभी पशुओं के लिए गायो के लिए चारा, गुड और कुतो के लिए रोटिया ,हलवे की अनूठी व्यवस्था की गई है जिसके लिए निःस्वार्थ भाव से कार्यकर्ता सुबह व शाम लगातार अपनी सेवाएं दे रहे है जिससे ये मूक प्राणी भी भूख से न तड़पे इसी क्रम मे सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सामर्थ्य अनुसार खाने के सामान का बीड़ा उठाया है! कार्यकर्ताओ नवरत्न चुरा,बजरंग चुरा,लोकेश सोनगरा, मनीष राठौड़, कालु राठौड, आनंद परिहार,मनमोहन जी,गोविंद चुरा,राधेश्याम चुरा,विष्णु सेन,कार्तिक अग्रवाल,बबलु बीकानेरी, नरेश चुरा, आदि ने अनवरत इस सेवा भाव को तब तक जारी रखेंगे जब तक लॉकडाउन रहेगा। लोकेश सोनगरा ने देवेन्द्र वाणी को जानकारी देते हुवे बताया कि इस कार्य को करते समय सोशल डिस्ट्रेन्स का पूर्ण पालन किया जा रहा है व साथ ही साथ खाने का सामान बनाया जा रहा है वहा भी पहले सेनेटाइज किया जा रहा है।