
बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट कर लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में परिवादिया ने संतोष,रवि,बंटी,अशोक,हंसराज,राहुल उर्फ रोहित,विक्की,लीलावर,बाबू,रामू,सुरेन्द्र,मास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 20 जून की रात को 8 बजे की है। इस सम्बंध में परिवादिया ने बताया कि आरेापी एकराय होकर उसके घर में घुसे और गाली गलौच करने लगे। जब परिवादिया ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने परिवादिया के साथ मारपीट की और अभ्रदता करते हुए लज्जा भंग की। परिवादिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान आरोपियों ने इलाज के लिए मंगवाई गयी मोटर साइकिल में भी तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।