बीकानेर, 20 नवंबर। बीकानेर में विद्युत विभाग द्वारा फीडर रख-रखाव और पेड़ों की आवश्यक कटाई-छंटाई के कारण बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह कटौती सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक की जाएगी।

विद्युत आपूर्ति बाधित क्षेत्रों की सूची

बिजली कटौती से प्रभावित क्षेत्र विस्तृत हैं, जिनमें प्रमुख इलाके शामिल हैं:

  1. नया शहर और आस-पास के क्षेत्र:
    • पिंजरापोल गौशाला
    • नया शहर पानी की टंकी
    • एम.एम. ग्राउंड और उसके पीछे का क्षेत्र
  2. नाथूसर बास एवं आस-पास:
    • विवेक नाथ बगीची
    • नथूसर कुआ, अशोक जी की चौकी के पास
    • भेरू जी चौक और ब्रह्म बागीची के पास
  3. धर्मनगर द्वार और प्रमुख गेट क्षेत्र:
    • विश्वकर्मा गेट
    • माहेश्वरी भवन
    • गौशाला और उसके पास का क्षेत्र
  4. पूगल रोड और आस-पास:
    • गणेश मोटर के पास
    • हनुमान मंदिर के पास
  5. बंगला नगर एवं अन्य क्षेत्र:
    • सेंट एन.एन. स्कूल के पास
    • बंगला नगर, डूडी पेट्रोल पंप के पास
  6. रानी बाजार और आस-पास के क्षेत्र:
    • रानी बाजार रोड नंबर 7 से 8

समयावधि और विभागीय जानकारी

  • समय:
    • अधिकांश क्षेत्रों में बिजली कटौती सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक रहेगी।
    • रानी बाजार रोड क्षेत्र में यह कटौती 8:00 बजे से 10:00 बजे तक होगी।
  • उद्देश्य:
    विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह कटौती फीडर के रख-रखाव और पेड़ों की आवश्यक छंटाई हेतु की जा रही है। यह कार्य आवश्यक है ताकि विद्युत आपूर्ति सुचारू और सुरक्षित बनी रहे।

प्रभाव और सुझाव

बिजली कटौती के कारण प्रभावित क्षेत्रों के नागरिकों को अपने कार्य और दिनचर्या में आवश्यक समायोजन करना होगा। विभाग ने लोगों से इस दौरान संयम बरतने और अपने उपकरणों की सुरक्षा का ध्यान रखने का अनुरोध किया है।

यह कार्य विद्युत आपूर्ति की दीर्घकालिक स्थिरता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। हालांकि, नियमित और विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना विभाग की जिम्मेदारी है, ताकि लोग अपनी दिनचर्या में अनावश्यक असुविधा से बच सकें।

(नोट: उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि किसी भी समस्या के लिए अपने नजदीकी विद्युत कार्यालय से संपर्क करें।)