बीकानेर। बीकेईएसएल ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए शनिवार 24 सितम्बर को अपने बिल संग्रहण केंद्र खुले रखने का निर्णय किया है। बीकेईएसएल के कॉमर्शियल हैड अचिंत्या गोस्वामी ने बताया कि शनिवार को सभी बिल संग्रहण केंद्र (केश काउंटर) सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक खुले रहेंगे। उपभोक्ता शहर में स्थित बीकेईएसएल के किसी भी बिल संग्रहण केंद्र पर बिल जमा करा सकते हैं।
इन क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी
दिवाली पूर्व विद्युत रख रखाव एवं ट्री ट्रिमिंग के लिए 24 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक बंद रहेगी। जिसमें हिम्मतसर एग्रीक्लचर, हिम्मतसर गांव, रायसर एग्रीक्लचर एवं रायसर गांव, वृन्दावन फेज- 1,2, गुलाब बाग़, बड़ा बाग़, सहेलियों की बारी, वृन्दावन मैन ऑफिस, शास्त्री पार्क, दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृन्दावन वेस्ट ब्लॉक सागर सेतु रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम.एस कॉलेज, पजांब गिरहा का मोहल्ला, चांदनी होटल, पंवासर कुंआ, दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, सेक्रटिक स्कूल, निगम स्टोर के पीछे, प्रीती कल्ला हॉस्पिटल के पास, नरसिंघ सागर तालाब के पास, सर्वोदय बस्ती, डी-पी-एस- पीएचईडी न-15, खतूरिया कॉलोनी, मैन मंदिर, संसद सेवा केंद्र, व्यास कॉलोनी पुलिस स्टेशन के सामने का क्षेत्र शामिल हैं।