बीकानेर : बरसात से कच्चे-पक्के मकान गिरे, कई गांवों में अब तक बाढ़ जैसे हालात, देखे खबर

बीकानेर, में दो दिन में हुई बारिश के बाद गांवों मे हालात बिगड़े हुए हैं। बारिश बंद होने के चौबीस घंटे बाद भी कई मोहल्लों में पानी भरा हुआ है तो कुछ गांव ही पानी में डूब गए हैं। खासकर बीकानेर के झझू, कोलायत, गजनेर और खाजूवाला के गांवों में पानी बड़ा संकट बन गया है।

खाजूवाला में गिरे मकान

खाजूवाला के जिन गांवों में रविवार शाम बारिश हुई थी, वहां रविवार देर रात तक रिमझिम चलती रही। ऐसे में खाजूवाला गांव और कस्बे में एक दर्जन से ज्यादा मकान पानी में डूब गए। इनमें एक मकान गिर गया। वहीं बीकानेर तहसील के अक्कासर गांव में भी एक पक्का मकान गिर गया। गनीमत रही कि इस हादेस में किसी को चोट नहीं आई।

बीकानेर के गांवों में मकान गिरे

बीकानेर शहर के पास ही स्थित अक्कासर, नाइयों की बस्ती, कोडमदेसर, भोलासर गांव में घरों की छतें,दीवारें धराशाही होने से ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। समाजसेवी सुंदर राठी ने बताया कि अक्कासर गांव में सुभान खान का पक्का मकान धराशाही हो गया। ऐसे में घर का सामान मलबे में दब गया। पटवारी मनोहर लाल जाखड़ ने मौका मुआयना किया ओम प्रकाश सेन ने बताया कि नाइयों की बस्ती में रविवार डेढ़ घंटे तेज बरसात से दरबारी तालाब ओवरफ्लो हो गया है। बरसात के चलते नथाराम मेघवाल के घर की चारदीवारी गिर गई वहीं राजू हरिजन का मकान धराशाही हो गया। इसके अलावा डूंगरपुरी, दुलपुरी, सुंदरपुरी के मकानों में दीवारों को नुकसान पहुंचा है।

खेतों में पानी, सड़कें बह गई

खेतों में जाने वाली ग्रेवल सड़कें भी पानी में बह गई। दरबारी रेलवे स्टेशन के पास बने अंडर बीच में पानी भरने से गांव के आने जाने का रास्ता सोमवार तक शुरू नहीं हो पाया। नरेगा जेईएन संजय नाथ पटवारी रविंद्र बंजारा ग्रामसेवक रसीद अली भाटी ने मौका मुआयना किया।

कोडमदेसर तालाब ओवर फ्लो

कोडमदेसर गांव में तालाब ओवरफ्लोर होने से बरसाती पानी आबादी क्षेत्र में घुसने से लक्ष्मी देवी मेघवाल के घर की छत गिर गई। वही दस घरों में बरसाती पानी भरने से नुकसान पहुचा है। जेसीबी मशीन से बरसाती पानी निकालने का प्रयास किया गया। हालांकि सभी घरों से पानी नहीं निकला।

ग्रामीण जनप्रतिनिधि मौके पर

सूचना पर रात जेठाराम कुम्हार पूर्व सरपंच गजनेर, सुल्तान सिंह तहसीलदार कोलायत, मोहर सिंह नायब तहसीलदार कोलायत, प्रदीप चाहर एसडीएम कोलायत सहित नाल पुलिस मौके पर पहुंची। सोमवार रघुवीर सिंह पटवारी ग़जनेर ने कोडमदेसर में बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया परमेश्वरी देवी राठी सरपंच अक्कासर,पुष्पा देवी जोशी सरपंच भोलासर, जेती देवी मेघवाल सरपंच नाईयो की बस्ती, गीता कुम्हार सरपंच ग़जनेर ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *