बीकानेर। शिक्षकों की मांग को लेकर बीकानेर से 15 किलोमीटर दूर स्वरूपदेसर गांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र पिछले तीन से स्कूल की तालाबंदी कर बैठे हैं। तालाबंदी के आज तीसरे दिन स्कूल के छात्र गांव की पानी टंकी पर चढ़ गए और विरोध-प्रदर्शन किया। स्टूडेंट्स में रोष है कि वे पिछले तीन दिनों से स्कूल को ताला लगाकर शिक्षकों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा विभाग का एक भी अधिकारी मौके पर पहुंचकर उनकी मांगों को नहीं सुना। स्टूडेंट्स ने बताया कि गांव का यह एकमात्र सरकारी स्कूल है, जिसमें गांव के 600 बच्चे पढ़ाई कर रहे है। शिक्षकों के अधिकांश पद खाली पड़े है, जिसके कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक स्कूल का गेट नहीं खोला जाएगा।