नोखा. माडिया के पास दो दिन पहले चोरी हुए ट्रक के टायर बेचने के लिए आए युवक पर संदेह होने पर दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन चोर को इसकी भनक लगने पर वह फरार हो गया। बाद में पुलिस ने चोरी हुए ट्रक को नागौर के पास से बरामद कर लिया।वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है। सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि दो दिन पूर्व माडिया के पेट्रोल पंप से एक ट्रक चोरी हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस दौरान बुधवार को बीकानेर रोड पर धर्मकांटे के पास एक दुकान पर एक युवक ट्रक के टायर बेचने के लिए आया तो दुकानदार को टायर देखकर चोरी के होने का संदेह हुआ, तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। टायर बेचने आए चोर को इसकी भनक लग गई, तो वह टायर छोड़कर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो टायर बेचने आए युवक की पहचान सोमलसर निवासी महीराम के रुप में हुई। इस पर पहले भी कई चोरी के मुकदमे थाने में दर्ज है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। वहीं, चोरी हुए ट्रक को पुलिस ने नागौर के पास से बरामद कर लिया है।
ट्रक चोरी होने का मामला दर्ज
नोखा. माडिया के पेट्रोल पंप की पार्किंग में खड़ा किया ट्रक चोरी होने का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक सोमलसर निवासी किशनाराम ब्राह्मण ने रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई तोलाराम के नाम से एक ट्रक है। इस ट्रक को उसके भाई ने 9 जून को माडिया पेट्रोल पंप की पार्किंग में खड़ा किया था और वह दूसरी गाड़ी भरकर गुजरात चला गया। उसके जाने के बाद ट्रक की सार-संभाल करने के लिए वह 14 जून को पेट्रोल पंप पर पहुंचा, तो वहां से ट्रक गायब था। उसके बारे में पूछताछ करने पर कोई पता नहीं चल पाया और इस ट्रक को कोई चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार को नागौर के पास से ट्रक को बरामद कर लिया।