बीकानेर : साथ बैठ पी शराब, नशे में झगड़े और पत्थर से सर पर मारकर की हत्या

बीकानेर। जयपुर रोड पर वृंद्वावन कॉलोनी के सामने एक बाड़े में बैठकर दोस्तों ने शराब पी। चढ़ा तो आपस में झगड़ पड़े और एक अधेड़ व्यक्ति के सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तीन लोगों को राउंडअप किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

व्यास कॉलोनी पुलिस थाने के एसएचओ अरविन्द भारद्वाज ने बताया कि रिडमलसर सिपाहियान निवासी रेलवे का रिटायर्ड कर्मचारी मांगीलाल मेघवाल और उसके दोस्तों ने सोमवार की रात को जयपुर रोड पर वृंदावन कॉलोनी के सामने एक बाड़े में बैठकर दारू पी। नशा चढ़ा तो वे आपस में झगड़ पड़े। इस दौरान वहां पड़े एक पत्थर से मांगीलाल के सिर और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई।

मंगलवार को सुबह वहां के चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर पहुंचाया। पुलिस को मौके से शराब के पव्वे और खून से सना पत्थर बरामद हुआ है। अब तक की छानबीन में सामने आया है कि भागूराम जाट, महबूब और चौकीदार जीव खां ने रात को मांगीलाल के साथ शराब पी थी। तीनों को राउंडअप कर पता लगाया जा रहा है कि हत्या किसने और क्यों की। पुलिस को भागूराम पर शक है क्योंकि रात को अंतिम बार वही मांगीलाल के साथ था।

होली पर घर से निकला था मांगीलाल एक दिन पहले रुपए देने लौटा था
रेलवे से रिटायर्ड कर्मचारी मांगीलाल घर पर कम ही रहता था। उसके पुत्र लालचंद की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह होली से पहले घर से निकला और सोमवार शाम को 6.30 बजे भागूराम के साथ घर लौटा था। घर पर 4000 रुपए दिए और कुछ देर रुकने के बाद वापस चला गया। मंगलवार को सुबह 11 बजे परिजनों को शव बाड़े में पड़ा होने की सूचना मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *