बीकानेर : जिला कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा, 20 सूत्री कार्यक्रम पर भी चर्चा की, पढ़े खबर

बीकानेर, सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेते हुए जिला कलेक्टर ने बताया कि योजना में पंजीकरण से वंचित रहे लोगों को शामिल करने के लिए 28 सितंबर से शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों से 5 दिन पूर्व डोर-टू-डोर सर्वे में जिला परिषद, स्वास्थ्य विभाग तथा आईसीडीएस समन्वय से कार्य करें। शहरी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, लाभान्वित लोगों के संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर भी अन्य लोगों को भी योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ग्राम पंचायतों में स्कूली बच्चों के माध्यम से रैली निकालेंगे। टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि एक भी बच्चा टीकाकरण से ना छूटे। सभी शहरी स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल और निजी अस्पताल समन्वय करते हुए यह सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, प्रगति और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखंड अधिकारी व विभागीय अधिकारियों की टीमों द्वारा कार्यों की नियमित जांच की जाएगी। काम की गुणवत्ता सुनिश्चित करवाते हुए समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। अवैध खनन, परिवहन रोकने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुर्वेद विभाग को जिले के समस्त निजी और सरकारी विद्यालयों में सहजन फली के पौधे के औषधीय गुणों के संबंध में जानकारी देने के निर्देश दिए। करणी व बीछवाल इंडस्ट्री एरिया में नोटिस देते हुए अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही करने को कहा।

जहां 21 दिनों से लम्पी का केस नहीं वहां वैक्सीनेशन करें: कलेक्टर
कलेक्टर ने कहा कि जिन गांवों में गत 21 दिनों से लम्पी स्किन डिजीज का कोई केस नहीं आया है, वहां वैक्सीनेशन शुरू किया जाए। पशुपालन विभाग, गौशालाओं का भुगतान समय पर करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही माटी परियोजना के तहत चिन्हित 25 गांवों में पशुधन खरीदने के लिए बैंकों से ऋण दिलवाने की प्रक्रिया में पशुपालकों की मदद की जाए। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सैंपल बढ़ाए जाएं तथा आगामी त्योहारों के मद्देनजर नियमित कार्यवाही सुनिश्चित हो।

20 सूत्री कार्यक्रम की बैठक आयोजित
बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक में महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, एलआईसी हाउसिंग ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पीएम आवास योजना के तहत शिविर लगाकर आवेदन लें। पालनहार योजना के तहत जिन अध्ययनरत बच्चों के प्रमाण पत्र बकाया हैं, शिक्षा विभाग इस संबंध में फॉलोअप लें। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *