बीकानेर : दिल्ली फ्लाइट बदला समय, दिल्ली से बीकानेर के लिए सुबह साढ़े नौ बजे फ्लाइट, पढ़े खबर

बीकानेर, में विमान सेवाओं की बढ़ोतरी का प्रयास हर बार की तरह इस बार भी विफल साबित हुआ। बीकानेर से अहमदाबाद के लिए मंगलवार से विमान उड़ना था लेकिन एनवक्त पर इसे टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि संबंधित कंपनी ने विमान उपलब्ध नहीं होने को कारण बताया है, जबकि यात्री भार कम होना बड़ा कारण माना जा रहा है। ऐसे में फिलहाल ये सेवा अब शुरू नहीं होगी। नाल सिविल एयरपोर्ट के निदेशक सावरमल सिंगारिया के अनुसार शीतकालीन शेड्यूल में बीकानेर-अहमदाबाद एयरलाइंस को शुरू किया जा रहा है। इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए संबंधित विमान कंपनी ने विमान उपलब्ध नहीं कराया। एयरपोर्ट अथॉरिटी की तैयारी पूरी है लेकिन विमान मिलने पर ही ये सेवा शुरू हो सकेगी। उधर, बीकानेर से दिल्ली की फ्लाइट का समय बदल दिया गया है। अब दिल्ली से बीकानेर के लिए फ्लाइट सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और ग्यारह बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर से दिल्ली के लिए 11.25 पर फ्लाइट उपलब्ध रहेगी। ये फ्लाइट दोपहर एक बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।

बीकानेर-कोलकाता की उम्मीद नहीं

लंबे समय से बीकानेर से कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवा का इंतजार किया जा रहा था। इस बीच अहमदाबाद के लिए विमान सेवा का शेड़यूल बन गया। अब अहमदाबाद फ्लाइट ही शुरू नहीं हो पा रही है, ऐसे में कोलकाता के लिए फिलहाल उम्मीद नहीं की जा सकती। बताया जा रहा है कि जिस विमान कंपनी को अहमदाबाद के लिए जिम्मेदारी दी गई थी, उसने बहुत कम यात्री भार देखते हुए पैर पीछे कर लिए हैं। ऐसे में बीकानेर से फिलहाल सिर्फ दिल्ली के लिए ही विमान सेवा मिल सकती है। बीकानेर से जयपुर के लिए विमान सेवा फिर से शुरू होने की उम्मीद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *