बीकानेर : 65 वर्षीय कोरोना पोजेटिव की मौत

बीकानेर। कोरोना का साइलेंट अटैक खतराक होता जा रहा है। बिना लक्षणों वाले लोगों में कोरोना की पुष्टि हो रही है। वृद्धों पर कोरोना का कहर टूट रहा है। गुरुवार को एक और 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इसी के साथ बीकानेर में मरने वालों की संख्या 23 पहुंच गई है।
एसपी मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. एलए गौरी ने बताया कि 65 वर्षीय अब्दुल हमीद समेजा पुत्र इशाक अहमद गुरुवार को भर्ती कराया गया। उसे एसएआरआई वार्ड में भर्ती किया गया। देररात उसकी मौत हो गई। उसका कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजा गया जो शुक्रवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले बुधवार को 55 वर्षीय राजकुमारी एवं 65 वर्षीय इन्द्राणी की जयपुर में मौत हो चुकी है। बीकानेर में अब तक कोरोना से 23 मरीजों की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 623 पहुंच गया है।
466 एक्टिव केस
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिले में अब तक 722 कोरोना रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं, जिनमें से अब 466 एक्टिव केस है। अब तक 257 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। डिस्चार्ज होने वालों में बीकानेर के 233, चूरू के 17, नागौर के तीन, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के दो-दो मरीज शामिल हैं। वहीं बीकानेर में कोरोना से 23, नागौर दो, श्रीगंगानगर, अजमेर व चूरू के एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *